शाह रुख खान की फिल्म डंकी थिएटर्स में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर भी आ गई है, 15 फरवरी यानी कल फिल्म ओटीटी पर आई है।
हालांकि ओटीटी पर इसकी रिलीज से पहले प्लेटफॉर्म को लेकर असमंजस था कि फिल्म कहां रिलीज होगी, फाइनली यह फिल्म नेटफ्लिकस पर रिलीज हुई है।
डंकी की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में शाह रुख के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी ने रोल किया है।
वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है, हिरानी ने थ्री इडियट्स, पीके, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्में की हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें माइग्रेशन की कहानी दिखाई गई है, जिसमें लोग अवैध तरीके से एक देश से दूसरे देश की सीमा में जाने का प्रयास करते हैं।
लोग अच्छे कल की तलाश में देश छोड़ने का फैसला करते हैं, हालांकि इसके लिए वे अवैध तरीका अपनाते हैं और बुरी स्थिति में फंसते चले जाते हैं।
शाह रुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 227 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही थी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका कुल कलेक्शन 454 करोड़ का था।
फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म करीब 120 करोड़ रूपये में बनी थी, वहीं यह फिल्म रेड एंड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रिलीज हुई थी।
शाह रुख की इस हिट फिल्म का आनंद नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com