साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत 14 जनवरी से हो गई है।
भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेटों से मात दी।
इस मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही चौके-छक्कों की बरसात शुरु कर दी।
शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में कुल 26 रन ठोक दिए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था।
जिसका पीछा करते हु शेफाली ने पारी के छठे ओवर में थाबिसेंग निनी की गेंद पर शानदार बल्लेबाजी की।
शेफाली ने पांच गेंदों में लगातार चौके और छठी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर विरोधी टीम के गेंदबाज के होश उड़ा दिए।
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 16 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 281.25 का रहा।