शेफाली वर्मा ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लगाई चौके-छक्कों की बौछार


By Farhan Khan15, Jan 2023 11:38 AMjagran.com

विश्व कप की शुरुआत

साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत 14 जनवरी से हो गई है।

7 विकेटों से मात

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेटों से मात दी।

चौके-छक्कों की बरसात

इस मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही चौके-छक्कों की बरसात शुरु कर दी।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में कुल 26 रन ठोक दिए।

167 रनों का लक्ष्य

बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था।

शानदार बल्लेबाजी

जिसका पीछा करते हु शेफाली ने पारी के छठे ओवर में थाबिसेंग निनी की गेंद पर शानदार बल्लेबाजी की।

गेंदबाज के उड़ए होश

शेफाली ने पांच गेंदों में लगातार चौके और छठी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर विरोधी टीम के गेंदबाज के होश उड़ा दिए।

बल्लेबाजी का प्रदर्शन

उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 16 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 281.25 का रहा।