ओटीटी आज के समय में एंटरटेनमेंट का सबसे पॉपुलर माध्यम है। यहां पर अलर-अलर जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
इस महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ बेहद शानदार सीरीज रिलीज हो रही हैं, इन सीरीज की चर्चा करेंगे।
मिस परफेक्ट सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, यह एक तेलुगु कॉमेडी सीरीज है, इसे तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, मराठी भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर मिस्टर ऐंड मिसेज स्मिथ रिलीज हो रही है, यह एक स्पाई एक्शन सीरीज है जिसमें डोनाल्ड ग्रोवर और माया अर्सकीन ने रोल किया है।
वन डे सीरीज नेटफ्लिक्स पर 8 फरवरी को रिलीज हो रही है, यह एक सीरीज इसी नाम के एक नॉवेल पर बेस्ड है।
वहीं पॉपुलर वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का दूसरा पार्ट भी इसी महीने हॉटस्टार पर आ रहा है, इसे 9 फरवरी को स्ट्रीम किया जा रहा है।
पोचर सीरीज इस महीने की 23 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है, इस सीरीज में हाथी दांत के तस्करों की कहानी को दिखाया गया है।
कोरियन सीरीज द इंपॉसिबल एयर इस महीने की 28 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, इसमें एक बड़े बिजनेसमैन के साम्राज्य को हड़पने की कहानी दिखाई गई है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM