36+ महिलाएं लें फैशन टिप्स, दिखेंगी Glamorous


By Priyam Kumari18, Mar 2025 12:00 PMjagran.com

महिलाओं के लिए फैशन टिप्स

हर किसी को अच्छा और अट्रैक्टिव लुक काफी पसंद होता है। बदलते फैशन के दौर में आजकल लोग आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि कैसे कपड़े पहनें। ऐसे में आप सरगुन मेहता के इन ड्रेसेज से फैशन टिप्स से सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

सरगुन मेहता सिल्वर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में सेसी और बोल्ड दिखाई दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टीज के लिए बेस्ट है। आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

शिमरी साड़ी

अगर आप किसी खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस के जैसी शिमरी साड़ी स्टाइल करें। लुक को मॉडर्न टच देने के लिए ट्यूब ब्लाउज कैरी करें।

शर्ट विद लेदर स्कर्ट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स अट्रैक्टिव लुक के लिए शर्ट के साथ लेदर स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट लुक को शानदार और क्लासी बना देंगी।

प्रिंटेड लहंगा

दोस्त की शादी में लहंगा पहनने का सोच रही हैं, तो आप एक्ट्रेस की तरह ही प्रिंटेड लहंगा ट्राई करें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

क्रॉप टॉप विद ट्राउजर

एक्ट्रेस ने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए क्रॉप टॉप के साथ ट्राउजर पहना है। आप भी उनकी ऐसे आउटफिट को ऑफिस या कॉलेज के लिए कॉपी करें।

अनारकली सूट

36 प्लस महिलाएं सूट में खूबसूरत लुक के लिए ऐसे फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट वियर करें। ड्रेस के साथ स्टोन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

ओवरसाइज ब्लेजर

ऑफिस में बॉसी लुक के लिए हर महिला के पास ओवरसाइज ब्लेजर वॉडरोब में जरूर होना चाहिए। इसके साथ आप हुक इयररिंग्स पेयर करें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sargunmehta)