कॉकटेल पार्टी में पहनें सारा अली के रिवीलिंग गाउन


By Shradha Upadhyay01, Dec 2023 12:57 PMjagran.com

स्टार किड सारा अली

सारा अली खान बॉलीवुड की फेमस स्टार किड हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है।

सारा अली फैशन सेंस

अभिनेत्री का फैशन सेंस भी बेहद कमाल होता है। जिसको यंग गर्ल्स काफी रीक्रिएट करती हैं। डीवा अपने हर लुक में कहर ढाती हैं।

सारा रिवीलिंग गाउन

आज हम आपको वेस्टर्न में अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाने वाली सारा अली के रिवीलिंग गाउन लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ट्राई कर खुद को बोल्ड बना सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

इस गोल्डन कलर की सेक्विन ऑफ शोल्डर ड्रेस मैचिंग पेंसिल हील्स में डीवा का हॉट अंदाज देखा जा सकता है।

ब्यूटी इन ब्लैक

हाल में सारा वैनिटी वैन के बाहर ब्लैक कलर के वन शोल्डर नेटिड गाउन में बेहद बोल्ड पोज देती नजर आई।

फ्रिल गाउन

सारा अली का सिल्वर फ्रिल गाउन आपको कॉकटेल पार्टी में बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।

नूडल स्ट्रैप गाउन

एक्ट्रेस इस ब्लैक इन व्हाइट ट्रांसपेरेंट नूडल स्ट्रैप गाउन में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

विंटर लुक

यदि आप इस विंटर सीजन किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो सारा की इस शार्ट विंटर ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ