बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सारा अली खान ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
अगर आपकी जल्द ही इंगेजमेंट होने वाली है या घर पर कोई खास फंक्शन है तो आप पार्लर वाली दीदी से बोलकर इस तरह के हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
सारा अली खान का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की ये हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
अगर आप लहंगा कैरी कर सकती हैं तो आप सारा अली खान की तरह ही जूड़ा बना सकती हैं और आगे से कुछ बालों को निकालकर कर्ल कर सकती हैं।
अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए आप सारा के इस लुक की तरह ही मैसी जूड़ा बनावा सकती हैं साथ ही कुछ एक्सेसरीज लगा सकती हैं।
सारा अली खान की इस हेयर स्टाइल में पीछे फूल लगे हुए हैं। एक्ट्रेस ने आगे से बालों को भाग किया है और उन्हें गूंथते हुए पीछे ज्वाइन किया है।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप सारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। छोटे वालों को आप कर्वी बना सकती हैं।
अगर आप मांग टीका भी लगाना चाहती हैं तो आप सारा की तरह ही बीच में से बालों को भाग करते हुए मांग टीका फंसाएं।