इंगेजमेंट पर पार्लर वाली दीदी से करवाएं ऐसी हेयर स्टाइल, दिखेंगी गजब


By Akanksha Jain30, Sep 2024 12:37 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सारा अली खान ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

इंगेजमेंट पर बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल

अगर आपकी जल्द ही इंगेजमेंट होने वाली है या घर पर कोई खास फंक्शन है तो आप पार्लर वाली दीदी से बोलकर इस तरह के हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

सारा अली खान का लेटेस्ट लुक

सारा अली खान का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की ये हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

लहंगे के साथ बनाएं ऐसा जूड़ा

अगर आप लहंगा कैरी कर सकती हैं तो आप सारा अली खान की तरह ही जूड़ा बना सकती हैं और आगे से कुछ बालों को निकालकर कर्ल कर सकती हैं।

मैसी जूड़ा बनाएं

अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए आप सारा के इस लुक की तरह ही मैसी जूड़ा बनावा सकती हैं साथ ही कुछ एक्सेसरीज लगा सकती हैं। 

रख सकती हैं खुले बाल

सारा अली खान की इस हेयर स्टाइल में पीछे फूल लगे हुए हैं। एक्ट्रेस ने आगे से बालों को भाग किया है और उन्हें गूंथते हुए पीछे ज्वाइन किया है।

शॉर्ट हेयर गर्ल्स करें स्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप सारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। छोटे वालों को आप कर्वी बना सकती हैं।

ऐसे फसाएं मांग टीका

अगर आप मांग टीका भी लगाना चाहती हैं तो आप सारा की तरह ही बीच में से बालों को भाग करते हुए मांग टीका फंसाएं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ