सारा अली खान की खूबसूरती के चर्चे बी - टाउन में हमेशा बने रहते हैं। जिसकी वजह है एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट रूटीन ।
ये तो आप सभी ने सुना होगा कि ग्लोइंग स्किन के लिए ढेर सारा पानी पिएं। सारा के ब्यूटी सीक्रेट में ये शामिल है और एक्ट्रेस इसे हर रोज फॉलो करती हैं।
सारा अपनी स्किन केयर के लिए हर रोज फल का सेवन करती हैं। नाश्ते में वो फल या फलों का जूस नहीं लेना भूलती हैं।
एक अच्छी स्किन और हेल्थ के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। डीवा डेली 6 से 7 घंटे की नींद जरुर लेती हैं।
सारा अपनी स्किन पर कम कम से कम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इसके बजाय डीवा मोइश्चराइजर और लिप बाम लगाकर मे नेचुरल रहना पसंद करती हैं।
सारा के सुबह की शुरुआत उनके वर्कआउट और योगा से होती है। जिम और योगा करने पर शरीर से पसीने के साथ गंदगी भी बाहर हो जाती है जिससे हमारी स्किन चमकने लगती है।
सारा हर रोज अपनी बैलेंस्ड डाइट को जरुर फॉलो करती हैं। जिसमें एक्ट्रेस अंडा, दाल, चिकन, सब्जी, ब्राउन राइस, और दही शामिल करती हैं।
सारा सर्दियों के मौसम में स्किन को ड्राय होने से बचाने और पिंपल्स और स्पॉट रोकने के लिए एलोवेरा मास्क का जरूर इस्तेमाल करती हैं।