काफी चलन में हैं Sapna Choudhary जैसे सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay18, Jan 2024 02:46 PMjagran.com

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

सपना चौधरी ने हिंदी फिल्मों में अपने आइटम सांग्स से करियर की शुरुआत की। आज डीवा हरियाणवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं।

ठुमकों से दीवाना

सपना चौधरी का आज हर गाना आते ही वायरल होने लगता है। उन्होंने अबतक कई हिट सांग्स दिए हैं। सपना के बोल्ड लुक्स और लटकों झटकों के लाखों फैंस दीवाने हैं।

इंडियन लुक में खूबसूरत

सपना चौधरी ज्यादातर इंडियन लुक में ही नजर आती हैं। उनको एथनिक वियर का अंदाज एकदम अलग होता है। और ऐसे ऑउटफिट में डीवा बेहद खूबसूरत भी लगती हैं।

ट्रेंडी सलवार-सूट

अधिकतर अपने सलवार-सूट में नजर आने वाली सपना के सूट लुक्स काफी गॉर्जियस होते हैं। जिसको फैंस भी काफी रीक्रिएट करते हैं।

पेप्लम सूट

इन दिनों सपना की तरह पेप्लम स्टाइल सूट काफी चलन में हैं। ऐसे में आप भी उनके इस सूट को कॉपी करके खुद को प्रिटी लुक दे सकती हैं।

सिल्क सूट सिल्क सूट

सिल्क सूट भी हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। एक्ट्रेस का स्काई ब्लू सिल्क सूट विद ब्यूटीफुल दुपट्टा शानदार लुक दे रहा है।

वेलवेट सूट

इस विंटर आप भी सपना चौधरी की तरह साइड फ्रंट कट प्लाजो वेलवेट सूट कैरी कर सकती हैं। ये बेहद क्लासी लुक देते हैं।

पंजाबी कुड़ी

यदि आप खुद को पंजाबी कुड़ी लुक दें चाहती हैं। तो सपना के इस पिंक हेवी गोल्डन वर्क धोती सूट को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ