आईपीएल का 16वां सीजन की शुरुआत हो चुकी है जो कि गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला गया।
इस मैच में गुजरात टाइटंस विजयी रही, जिसने पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
वहीं धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सात विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
लेकिन क्या आप आईपीएल ट्रॉफी पर लिखे श्लोक का मतलब जानते हैं ?
आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में एक श्लोक लिखा होता है।
ये श्लोक युवाओं को काफी प्रेरित करता है, जिस पर यत्र प्रतिभा प्राप्नोति लिखा होता है।
इस श्लोक का अर्थ होता है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है।
बता दें आईपीएल का दूसरा मैच शानिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।