संजीदा शेख टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो हाल में वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। डीवा कई हिट शोज और फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
अभिनेत्री वैसे तो हर ऑउटफिट में शानदार लगती हैं, लेकिन इंडियन लुक में संजीदा एकदम अप्सरा लगती हैं। उनके देसी लुक गजब के होते हैं।
आज हम आपको संजीदा शेख के हॉट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें स्लिम गर्ल्स कैरी करके हर मौके पर जलवा बिखेर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने हाल में इंस्टाग्राम पर मरून कलर की कॉटन साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ब्लैक कलर का कंट्रास्ट फुल स्लीव्स ब्लाउज शानदार लग रहा है।
आप इस तरह की पीच कलर टिशू बॉर्डर साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज को किसी भी खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह की चेक प्रिंट साड़ियां स्लिम फिगर गर्ल्स को कातिलाना लुक देंगी। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्रॉड नेक ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है।
आजकल ऑर्गेंजा साड़ी काफी फैशन में हैं। वही स्लिम गर्ल्स के लुक में ये साड़ियां जान डाल देती हैं। इसके साथ आप भी डीप और ब्रॉड नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
संजीदा शेख ग्रे कलर की हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी स्लीव्सलेस ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां फेस्टिव के लिए बेस्ट रहेंगी।