संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर बिकिनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट करके फैंस के होश उड़ा देती हैं।
संजीदा शेख इस येलो क्रॉप टॉप और हैट में अपने किलर लुक से फैंस के दिलों को घायल करती हुई नजर आ रही हैं।
संजीदा शेख इस व्हाइट स्ट्रेपलेस चोली और लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
संजीदा शेख डीप नेक हाई थाई स्लिट गाउन में बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं, जिसे देख आप नजरें नहीं हटा पाएंगे।
संजीदा शेख ने टीवी एक्टर आमिर अली से साल 2012 में शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख और हर्षवर्धन फिल्म शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
संजीदा शेख ने अपने करियर की शुरुआत 'क्या होगा निम्मो का' से की थी, लेकिन उन्हें शो 'कयामत' से घर-घर में पहचान मिली।
टीवी के साथ-साथ संजीदा फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं और वह जल्द ही फिल्म 'कूं फाया कूं' में दिखेंगी।