रॉयल लुक के लिए ट्राई करें Sanjeeda की ज्वेलरी डिजाइन


By Akshara Verma15, Jan 2025 09:00 AMjagran.com

Sanjeeda Shaikh की रॉयल ज्वेलरी

लड़कियों को शादियों में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना होता हैं क्या आप भी उन्हीं लकड़ियों में से हैं? तो Sanjeeda Shaikh की रॉयल ज्वेलरी आपके लिए बेस्ट है।

कुंदन मांग टीका

आप सूट और लहंगे के साथ एक्ट्रेस के स्टाइलिश मांग टीके को कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

स्टाइलिश कुंदन चोकर

शादी में पहनने के लिए आप एक्ट्रेस के कुंदन नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। यह गोल्डन चोकर आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

शादी में रॉयल दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इन इयररिंग को हैवी लहंगे या हैवी सूट के साथ पहन सकती हैं।

ग्रीन पर्ल नेकलेस

शादी में अपने आउटफिट और अपनी अपनी पर्सनैलिटी को रॉयल और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप ऐसा नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा।

सिल्वर लॉन्ग इयररिंग्स

एक्ट्रेस ने अनारकली के सूट के साथ इन सिल्वर इयररिंग्स को स्टाइल किया हुआ है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे है। शादी में लहंगे के साथ आप इन इयररिंग्स को पहनकर रॉयल लुक ले सकती हैं।

स्टाइलिश नेकलेस

शादी में आप अपने आउटफिट के स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो ऐसा चेन डिजाइन का नेकलेस पहन सकती हैं। यह ब्लैक आउटफिट पर ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

संजीदा शेख की इन ज्वेलरी कलेक्शन से आप शादी में खूबसूरत और रॉयल लुक लें सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamsanjeeda)