गर्मियों में सलवार-सूट है खरीदने, देख लें Sania Mirza का ये कलेक्शन


By Shradha Upadhyay29, Apr 2024 01:55 PMjagran.com

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा भारत की मशहूर टेनिस खिलाडी हैं। खेल जगत की दुनिया का सानिया जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस ने कई बार अपनी शानदार पारी से देश का नाम रोशन किया है।

सानिया मिर्जा फैशन क्वीन

एक पॉपुलर खिलाडी होने के साथ सानिया फैशन क्वीन भी हैं। सानिया हर तरह के ऑउटफिट वियर करती हैं। उनके ऊपर सभी अटायर सूट भी करते हैं।

सानिया मिर्जा सलवार-सूट कलेक्शन

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका हैं। ऐसे में यदि आप गर्मियों के सूट की शॉपिंग करने का सोच रही हैं। तो सानिया के इन ट्रेंडी सलवार सूट पर एक नजर जरूर डालें।

कॉटन सूट

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक काफी डिमांड में रहता है। ये आपके लुक को कूल बनाने के साथ क्लासी लुक भी देता है। सानिया का व्हाइट कॉटन शरारा सूट काफी ब्यूटीफुल लग रहा है।

काफ्तान सूट

समर सीजन में काफ्तान सेट स्टाइलिश लुक देने के साथ काफी कॉम्फर्टेबल भी होते हैं। सानिया मिर्जा का सिल्क प्रिंटेड काफ्तान सेट काफी खूबसूरत लग रहा है।

प्लाजो सेट

आप समर में इस तरह के लूज फिटिंग प्लाजो सेट से खुद को कूल लुक दे सकती हैं। ये आपको काफी स्मार्ट बना देंगे।

नायरा कट सूट

आजकल नायरा कट सूट खूब चलन में हैं। ऐसे में आप सानिया मिर्जा के इस येलो फ्लोरल प्रिंट नायरा कट सूट को समर सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन पेंट-सेट

गर्मियों में ऑफिस हो या शॉपिंग इस तरह के कॉटन पेंट सेट सूट बेहद क्लासी लुक देते हैं। आप इन सूट को एक बार जरूर कॉपी करें।

गर्मियों के लिए ऐसे ही स्टाइलिश सलवार-सूट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ