80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भले ही अभी फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं।
संगीता की खूबसूरती देखकर फैंस दिल हार बैठते हैं। 64 की उम्र में भी वह बहुत जवां दिखाई देती हैं। ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
ब्लू कलर की थाई स्लिट ड्रेस में संगीता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स कैरी किए हैं, जो लुक में चार चांद लगा रहा है।
64 की उम्र में भी अगर आप पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह लुक आपके लिए एकदम बेस्ट है।
64 प्लस महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए शर्ट के साथ कॉसेट स्टाइल करें। एक्ट्रेस का यह लुक पार्टीज के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
शादी व फंक्शन में जाने के लिए सूट सर्च कर रही हैं, तो इस तरह के प्लाजो सूट को ऑप्शन में रख सकती हैं। इसमें एक्ट्रेस अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं।
64 की उम्र में बोल्ड और सेसी लुक पाने के लिए संगीता जैसे शॉर्ट ड्रेस को पहनना न भूलें। इस तरह की ड्रेस कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट के लिए चुनें।
दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में जरी वर्क गाउन से बेहतर ऑप्शन कुछ भी नहीं। इसमें आप एकदम परी जैसी नजर आएंगी।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sangeetabijlani9)