एक्ट्रेस ने शूटिंग के लिए दिल्ली के लिए उड़ान भरी है और सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
संदीपा धार की जानकारी ने उत्सुकता बढ़ा दी है। वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी है।
संदीपा धार अभय, मुम्भाई, बिसात, माई और डॉ. अरोड़ा सहित विभिन्न शो में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी है।
संदीपा धार लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट ओ लेकर सस्पेंस भी बनाए रखा है।
संदीपा धार 1 अप्रैल से शो की शूटिंग शुरू करेंगी। इन दिनों वह स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस, फिटिंग और ट्रायल्स के साथ भूमिका की तैयारी कर रही है।
संदीपा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं। वह अक्सर अपनी डांसिंग रील भी शेयर करती है।
संदीपा ने हीरोपंती, दबंग 2 और कागज जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई है।
संदीपा धार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपाने फैंस से बातचीत भी करती है।