30 प्लस फॉलो करें Samantha का फिटनेस रूटीन, जानें डाइट प्लान


By Akanksha Jain30, Sep 2024 01:25 PMjagran.com

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा

समांथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। समांथा रुथ प्रभु ने कई फिल्मों में काम किया है और पॉपुलैरिटी हासिल की है।

सामंथा रुथ प्रभु की फिटनेस

समांथा रुथ प्रभु अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक हर चीज का ध्यान रखती हैं।

30 प्लस करें फॉलो

37 साल की उम्र में भी समांथा रुथ प्रभु 25 की दिखती हैं। आज हम आपको उनकी फिटनेस का रात बताने जा रहे हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।

जिम में बहाती हैं पसीना

समांथा रुथ प्रभु जिम में बहुत पसीना बहाती हैं। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फोकस एक्सरसाइज पर ही करती हैं और वो एरियल भी करती हैं। 

करती हैं वेट ट्रेनिंग

जिम में समांथा रुथ प्रभु वेट ट्रेनिंग भी करती हैं और फैट बर्न करने के लिए कार्डियो भी करती हैं। जिम में एक्ट्रेस अपने ट्रेनर की मदद से ही वर्कआउट करती हैं।

नाश्ते में क्या खाती हैं सामंथा?

एक्सरसाइज के अलावा डाइट का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। एक्ट्रेस के दिन की शुरुआत ब्राउन ब्रेड और अंडे का सेवन करती हैं।

सामंथा का लंच और डिनर

समांथा रुथ प्रभु नॉनवेज डाइट लेती हैं और लंच में एक्ट्रेस फिश, सलाद खाना पसंद करती हैं। डिनर में सामंथा रिच प्रोटीन डाइट लेती हैं।

खुद को रखती हैं हाइड्रेटेड

समांथा रुथ प्रभु खुद को दिनभर हाइड्रेट रखती हैं। एक्ट्रेस नारियल पानी, जूस का सेवन दिनभर करती रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ