Vicky Kaushal ने पोस्ट शेयर कर बताया कब रिलीज होगी ‘Sam बहादुर’


By Prakhar Pandey01, Dec 2022 03:20 PMjagran.com

सैम बहादुर

विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Sam बहादुर’ आज से ठीक 365 दिनों बाद यानी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विक्की कौशल

विक्की फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रही हैं। डेट अनाउंसमेंट टीजर में विक्की का बॉडी लैंग्वेज फैंस को काफी इंप्रेसिव लग रही हैं।

स्टोरी लाइन

फिल्म की स्टोरी लाइन इंडिया-पाकिस्तान वार के हीरो रहे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित हैं। यह एक बायोपिक फिल्म हैं।

कास्ट

सैम बहादुर में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। वहीं सान्या मल्होत्रा सैम की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

डायरेक्शन

अगले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही सैम बहादुर का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं, इससे पहले मेघना ने राजी (2018) और छपाक (2020) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं।

बतौर फौजी

सैम बहादुर से पहले 2019 में रिलीज हुई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी विक्की फौजी का किरदार निभा चुके हैं। जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया था।

All Photo Credits: Instagram/Vicky Kaushal