विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके साथ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, जीशान अय्यूब और फातिमा सना शेख ने इस फिल्म में किरदार निभाया है।
पूर्व आर्मी चीफ सैम मानेक्शा के जीवन पर आधारित फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रणबीर की एनिमल से टक्कर है। हालांकि रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी आगे निकल गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम बहादुर मूवी बनाने में 55 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि छुट्टियों के दिनों में इसकी कमाई में वृद्धि हो सकती है।
फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना इससे पहले छपाक, राजी, तलवार का डायरेक्शन कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com