विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई है। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
यह फिल्म सैम मानेक्शॉ के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने सैम मानेक्शॉ का किरदार निभाया है। सैम मानेक्शॉ ने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की थी। इसके अगले दिन फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की। वहीं रविवार के दिन फिल्म ने 10.3 करोड़ की कमाई की।
फिल्म पहले वीकेंड पर 25 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 38 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
बीते रविवार यानी कल फिल्म ने 5.25 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 76.6 करोड़ की कमाई हो चुकी है।
वहीं धीरे-धीरे फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।
यह फिल्म एनिमल के साथ रिलीज हुई थी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर एनिमल से काफी पीछे रह गई है।
वहीं दुनियाभर में भी यह फिल्म रिलीज हुई थी, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM