Sam Bahadur Collection: रविवार को जमकर हुई कमाई, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म


By Amrendra Kumar Yadav18, Dec 2023 02:10 PMjagran.com

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई है। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।

सैम मानेक्शॉ के जीवन पर आधारित

यह फिल्म सैम मानेक्शॉ के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने सैम मानेक्शॉ का किरदार निभाया है। सैम मानेक्शॉ ने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ओपेनिंग डे कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की थी। इसके अगले दिन फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की। वहीं रविवार के दिन फिल्म ने 10.3 करोड़ की कमाई की।

वीकेंड पर कमाई

फिल्म पहले वीकेंड पर 25 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 38 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

17 वें दिन कलेक्शन

बीते रविवार यानी कल फिल्म ने 5.25 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 76.6 करोड़ की कमाई हो चुकी है।

100 करोड़ के करीब

वहीं धीरे-धीरे फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।

एनिमल के साथ हुई थी रिलीज

यह फिल्म एनिमल के साथ रिलीज हुई थी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर एनिमल से काफी पीछे रह गई है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं दुनियाभर में भी यह फिल्म रिलीज हुई थी, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM