अगर हम वास्तु शास्त्र के बारे में बात करें, तो इसमें कई ऐसे नियम और उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अगर व्यक्ति फॉलो करता है, तो इससे उसका जीवन सफल और खुशियों से भर सकता है।
आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो इससे आपको वास्तु दोष से निजात मिल सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास चाहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक कटोरी नमक में लौंग डालकर किसी कोने में रख देनी चाहिए।
एक कटोरी में नमक लें और उसे अपने बेडरूम में रख दें। अगर आप यह उपाय करते हैं, तो इससे आपको गृह क्लेश से निजात मिल सकती है। इसके चलते आपके रिश्ते में मधुरता आ सकती है।
घर में धन आगमन होता रहे और धन की तिजोरी कभी खाली नहीं हो, इसके लिए आपको गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में किसी एक दिन घर में पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाना चाहिए।
रात को सोते समय सिरहाने के पास एक कटोरी में थोड़ा नमक रखें और सुबह उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे आपको वास्तु दोष से निजात मिल सकती है। यह उपाय काफी प्रभावी माना जाता है।
दुकान या ऑफिस में एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक उत्तर दिशा में रखने से आपको बिजनेस में सफलता मिल सकती है। अगर आपने कर्ज भी लिया होगा, तो इससे भी आपको निजात मिल सकती है।
हालांकि, आपको ये उपाय करते समय इस बात का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए कि आपके मन में किसी भी तरह का कोई नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए क्योंकि नेगेटिव भाव अक्सर काम को बिगाड़ देते हैं।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com