कॉलेज पार्टी में सलमान की मुन्नी जैसी ड्रेसेज चुनें, लगेंगी स्टाइलिश


By Priyam Kumari15, Jun 2025 07:00 PMjagran.com

Salman Khan की मुन्नी

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल अदा करने वाली हर्षाली मल्होत्रा 10 सालों में काफी पसंद गई हैं।

Harshaali का फैशन

17 साल की हर्षाली काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

अगर आप कॉलेज पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो सलमान की मुन्नी के इन ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

हर्षाली मल्होत्रा फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस यंग गर्ल्स कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के लिए चुन सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

कॉलेज पार्टी में सादगी भरा लुक चाहती हैं, तो ऐसी ऑर्गेंजा साड़ी से आइडिया लें। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

वन शोल्डर ड्रेस

कॉलेज पार्टी में एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ वन शोल्डर ड्रेस कैरी करें। इसके साथ हाई हील्स कैरी करना न भूलें।

टॉप विद जींस

यंग गर्ल्स लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए टॉप के साथ जींस ट्राई करें। इसके साथ हाई पोनीटेल एकदम परफेक्ट लगेगी।

अनारकली सूट

कॉलेज पार्टी में सूट पहनने का मन है, तो अनारकली सूट से बेहतरीन ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं। इस तरह के सूट काफी लाइटवेट होती है।

सलमान की मुन्नी की इन ड्रेसेज से यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@harshaalimalhotra_03)