Salman Khan Birthday Special: बेहद आलीशान है सलमान का 'पनवेल फार्म हाउस


By Shradha Upadhyay27, Dec 2022 02:50 PMjagran.com

बर्थडे सेलिब्रेट

भाईजान हर साल अपना बर्थडे यही सेलिब्रेट करते हैं। इसके अलावा परिवार के हर मेंबर का भी जन्मदिन यही ऑर्गनाइज्ड होता है।

ग्रीन री

एक्टर के इस फार्म हाउस में खूब हरियाली है। जहां वो कभी कभी जाकर खेती भी करते हैं।

जिम

इसके अलावा यहां जिम की भी सुविधा है। जहां भाईजान वर्कआउट करते हैं।

कीमत

अभिनेता के इस फार्म हाउस की कीमत 80 करोड़ रूपये से ऊपर है। जो कि 150 एकड़ में फैला है और उनकी बहन अर्पिता के नाम पर है।

ये हैं लग्जरी सुविधाएं

सलमान के इस फार्म हाउस में तीन बंगले, पूल और घुड़सवारी की सुविधा है।

कोरोना काल

कोविड के टाइम पर भाईजान यही आकर महीनों रुके थे। जहां खुद उन्होंने साफ - सफाई से लेकर सारे काम भी किये थे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे।

ALL PHOTO CREDIT : INSTAGRAM