भाईजान हर साल अपना बर्थडे यही सेलिब्रेट करते हैं। इसके अलावा परिवार के हर मेंबर का भी जन्मदिन यही ऑर्गनाइज्ड होता है।
एक्टर के इस फार्म हाउस में खूब हरियाली है। जहां वो कभी कभी जाकर खेती भी करते हैं।
इसके अलावा यहां जिम की भी सुविधा है। जहां भाईजान वर्कआउट करते हैं।
अभिनेता के इस फार्म हाउस की कीमत 80 करोड़ रूपये से ऊपर है। जो कि 150 एकड़ में फैला है और उनकी बहन अर्पिता के नाम पर है।
सलमान के इस फार्म हाउस में तीन बंगले, पूल और घुड़सवारी की सुविधा है।
कोविड के टाइम पर भाईजान यही आकर महीनों रुके थे। जहां खुद उन्होंने साफ - सफाई से लेकर सारे काम भी किये थे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे।