आहना कुमरा ने ब्लैक स्वेटर में अपना विंटर लुक फैंस के साथ शेयर किया हैं।
आहना का क्यूटनेस भरा अंदाज फैंस को बेहद प्रिटी लग रहा हैं।
एक्ट्रेस इस तस्वीर में डैजलिंग लुक देती कातिलाना दिख रही हैं।
आहना कुमरा का ये स्वेटर इस विंटर सीजन में कैरी करने के लिए शानदार हैं।
एक्ट्रेस इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्खियों में छाई हैं।
आहना की फिल्म इंडिया लॉकडाउन ओटीटी पर 2 दिसंबर को स्ट्रीम हुई है, और एक्ट्रेस कजोल के साथ फिल्म सलाम वेंकी में भी नजर आएंगी।