माघ मास में पड़ने वाले सकट चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने, शाम को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है।
जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद।
सकट चौथ का शुभ मुहूर्त 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12:09 बजे है।
चतुर्थी तिथि का समापन 11 जनवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर होगा।
चंद्रोदय रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा।
दिल्ली में रात 9:00, लखनऊ में रात 8:46, वाराणसी में रात 8:39, गाजियाबाद में रात 8:59।