सकट चौथ आज, जानिए आपके शहर में चांद का समय


By Mahak Singh10, Jan 2023 04:42 PMjagran.com

सकट चौथ

माघ मास में पड़ने वाले सकट चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने, शाम को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है।

चांद

जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद।

सकट चौथ का शुभ मुहूर्त

सकट चौथ का शुभ मुहूर्त 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12:09 बजे है।

चतुर्थी तिथि समाप्त

चतुर्थी तिथि का समापन 11 जनवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर होगा।

चंद्रोदय

चंद्रोदय रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा।

आपके शहर में कब निकलेगा सकट चौथ का चांद

दिल्ली में रात 9:00, लखनऊ में रात 8:46, वाराणसी में रात 8:39, गाजियाबाद में रात 8:59।