20 साल बाद फिर साथ काम करेंगे साहिल और शरमन


By Akanksha Jain20, Jul 2023 09:00 AMjagran.com

साहिल और शरमन

साहिल खान और शरमन जोशी आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दोनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है।

2003 में किया काम

साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल और 2003 में आई फिल्म एक्स क्यूज मी में दोनों ने साथ में काम किया था।

सुपर हिट फिल्म

दोनों ही फिल्म एक्टर्स की जोड़ी की वजह से सुपर हिट साबित हुई। 20 साल बाद अब ये जोड़ी एक बार फिर वापसी कर रही है।

शानदार जोड़ी

शरमन जोशी और साहिल खान की जोड़ी ऑनस्क्रीन लोगों को बहुत पसंद की गई थी। जिसकी वजह से ही दोनों एक बार फिर साथ में नजर आएंगे।

फिटनेस की ओर साहिल

साहिल खान ने आज अपना नाम फिटनेस की दुनिया में बना लिया है। सोशल मीडिया पर भी एक्टर का जलवा है।

एक्टिंग के करियर में शरमन

वहीं शरमन जोशी ने अपने फिल्मी करियर पर ही फोकस किया और कई फिल्मों में काम किया।

फिल्म का नाम

शरमन जोशी और साहिल खान की फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन दोनों एक्टर ने कंफर्म किया है कि वो साथ काम कर रहे हैं। 

शूटिंग और एक्ट्रेस

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग दुबई में की जाएगी और इस फिल्म के जरिए सिनेमा जगत में नई एक्ट्रेस की एंट्री होगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ