जानिए कोहली और सचिन में किसके ज्यादा रन


By Farhan Khan04, Feb 2023 04:35 PMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान रिकॉर्डतोड़ पारिया खेली, वहीं उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम है।

करियर

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 200 टेस्ट, 463 वनडे, 96 टी20 और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

रन

इस दौरान सचिन ने टेस्ट में 15921, वनडे में 18426, टी20 में 2797 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 10 रन बनाए।

शतक और अर्धशतक

सचिन ने इन मैचों के दौरान टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक, वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक, टी20 में 1 शतक और 16 अर्धशतक बनाए।

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था।

करियर

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 104 टेस्ट, 271 वनडे, 115 टी20 इंटरनेशनल और 360 टी20 मैच खेले हैं।

रन

इस दौरान विराट ने टेस्ट में 8119, वनडे में 12809, टी20 इंटरनेशनल में 4008 और टी20 में कुल 11326 रन बनाए।

शतक और अर्धशतक

विराट ने इन मैचों के दौरान टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक, वनडे में 46 शतक और 64 अर्धशतक, टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 37 अर्धशतक, टी20 में 6 शतक और 85 अर्धशतक में जड़े।

All Photo Credit Instagram