विंटर परफेक्ट हैं 'रुपाली गांगुली' की 6 कलरफुल साड़ियां


By Shradha Upadhyay05, Jan 2024 03:22 PMjagran.com

टीवी की 'अनुपमा'

टीवी की अनुपमा बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रुपाली गांगुली आज टीवी जगत का जाना-माना नाम है। उनकी एक्टिंग के साथ फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस के भी कायल हैं।

रुपाली कलरफुल विंटर साड़ियां

आज हम आपको रुपाली गांगुली की कलरफुल साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस विंटर सीजन पहन कर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

व्हाइट साड़ी लुक

अनुपमा इस व्हाइट कलर की रफल साड़ी में काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने पर्ल नेकपीस से अपना लुक कंप्लीट किया है।

पिंक साड़ी लुक

इस पिंक कलर की सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस एकदम रॉयल लुक दे रही हैं। ये साड़ी लुक आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू साड़ी लुक

रुपाली गांगुली का शिमरी ब्लू साड़ी लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसे किसी भी एज ग्रुप के लोग कैरी कर सकते हैं।

ब्लैक साड़ी लुक

ब्लैक लवर्स अनुपमा की इस प्रिंटेड ब्लैक साड़ी हेवी वर्क कट स्लीव्स ब्लाउज को कॉपी कर खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।

ग्रीन साड़ी लुक

विंटर सीजन में डार्क कलर काफी शानदार लगते हैं। ऐसे में आप रुपाली के डार्क ग्रीन साड़ी शिमरी बॉर्डर लुक ट्राई कर सकती हैं।

येलो साड़ी लुक

बसंत पंचमी के लिए एक्ट्रेस की येलो जरी बॉर्डर साड़ी काफी शानदार लुक देने वाली है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ