Rudraksha Benefits: ये रुद्राक्ष दिलाते हैं अशुभ योग और दोष से मुक्ति


By Shantanoo Mishra28, Nov 2022 04:28 PMjagran.com

रुद्राक्ष का महत्व

शास्त्रों में बताया गया है कि एक मुखी से 14 मुखी रुद्राक्ष तक की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रु से हुई थी और इनमें कई चमत्कारी गुण मौजूद होते हैं।

मांगलिक योग

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है मांगलिक योग की शांति के लिए 11 मुखी रुद्राक्ष को बहुत ही कारगर माना जाता है।

ग्रहण योग

जिन लोगों की कुंडली में ग्रहण योग हैं उनके लिए 2 और 8 मुखी रुद्राक्ष की माला बहुत ही लाभकारी है।

काल सर्प दोष

काल सर्प दोष से परेशान जातकों को आठ और नौ मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इससे उन्हें बहुत लाभ मिलेगा।

शाक्त योग

कुंडली में यदि शाक्त योग बन रहा है और उससे छुटकारा पाने चाहते हैं तो व्यक्ति के लिए 10 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभदायक है।

चंडाल दोष

चंडाल दोष से मुक्ति के लिए पांच और दस मुखी रुद्राक्ष की माला को धारण करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जल्द ही लाभ दिखना शुरू हो जाएगा।

केद्रुम योग

जो लोग केद्रुम योग की शांति का उपाय खोज रहे हैं उन्हें 13 मुखी रुद्राक्ष को चांदी के साथ धारण करना चाहिए। यह उनके बहुत लाभकारी साबित होगा।