रुबीना दिलैक टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं, जो कई हिट टीवी और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा डीवा बिग बॉस 14 की विनर भी बन चुकी हैं।
अभिनेत्री के ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज सब कुछ शानदार होता है। जो कि आते ही इंटरनेट पर वायरल भी होने लगते हैं।
आज हम आपको रुबीना दिलैक के इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इंडियन लुक के साथ कैरी करके शोभा बढ़ा सकती हैं।
आप भी अभिनेत्री की तरह अपनी साड़ी या सूट के मैचिंग के स्टोन झुमके पहन सकती हैं। ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देते हैं।
इस तरह के मेटल झुमकी इयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। एथनिक लुक के साथ ये खूब जंचते हैं और एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
रुबीना दिलैक के गोल्डन लीफ शेप डेंगल इयररिंग गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। इन्हें आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी के संग ट्राई कर सकती हैं।
यदि आप लांग इयररिंग्स पहनने में कम्फर्टेबल हैं तो आप डीवा की तरह पर्ल वर्क झुमके कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री के मल्टी लेयर झुमकी इयररिंग्स काफी शानदार लुक रहे हैं। ये आपके इंडियन ऑउटफिट संग नूर बढ़ा देंगे।