टीवी हो या बॉलीवुड हसीनाएं अपने बच्चों के नाम काफी यूनिक रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस की बेटियों के नाम बताने जा रहे हैं।
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। जिसमें से एक बेटी का नाम एधा और दूसरी का नाम जीवा है। जिसमें एधा का मतलब समृद्धि और जीवा का मतलब जीवन रेखा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के एक बेटी वामिका है। जिसका अर्थ देवी दुर्गा होता है। एक्ट्रेस ने आजतक अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है।
टीवी अभिनेत्री देबिना बनर्जी के दो बेटियां हैं लियाना और दिविशा। जिसमें से लियाना का अर्थ है सूर्य देव की बेटी और दिविशा देवी दुर्गा के नामों में से लिया है।
बॉलीवुड डीवा रानी मुखर्जी की बेटी का नाम अदिरा चोपड़ा है। जिसका मतलब बिजली या मजबूत होता है।
बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री आलिया भट्ट के एक बेटी 'राहा' है। एक्ट्रेस की बेटी के नाम का अर्थ 'खुशी' है। राहा अक्सर अपनी क्यूटनेस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं।
बॉलीवुड डीवा नेहा धूपिया के भी एक लाड़ली बेटी हैं। जिसका नाम अभिनेत्री ने मेहर रखा है। मेहर का मतलब दया या कृपा होता है।