Jhalak Dikhla Jaa के सेट से Rubina Dilaik ने शेयर किया अपना लेटेस्ट लुक


By Prakhar Pandey17, Nov 2022 06:07 PMjagran.com

झलक दिखला जा

झलक कंटेस्टेंट ने अपना नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की आउटफिट पहनी हुई हैं।

डिफरेंट आउटफिट

तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का एंब्रॉयडर्ड फुल लेंथ शाल, टॉप और कटाउट स्कर्ट पहनी हुई हैं। झलक के कंटेस्टेंट अपने डिफरेंट ड्रेसेज के लिए भी मशहूर हैं।

हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस ने तस्वीर में हाई पोनी हेयर स्टाइल रखी हुई हैं। रुबीना का ये हेयर स्टाइल उनके ओवरऑल लुक के ऊपर काफी मैच कर रही हैं।

दमदार कंटेस्टेंट

रुबीना झलक शो की दमदार दावेदारों में से एक हैं। 3 सितंबर को शुरू हुए झलक के अब तक 20 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं।

बेहतरीन डांसर

एक्ट्रेस की डांसिंग स्किल्स के फैंस दीवाने हैं। रुबीना भी अपने यूनिक डांसिंग स्टेप्स से लोगों को अचंभित कर देती हैं।

बिग बॉस विनर

14 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव रुबीना ने बिग बॉस के 14वें सीजन जीता था। यह सीजन 2020-21 में टेलीकास्ट हुआ था।

All Photo Credits: Instagram/Rubina Dilaik