Holi 2025: पूजा में साड़ी संग कैरी करें रुबीना जैसे इयररिंग्स, लगेंगी ब्यूटीफूल


By Priyam Kumari04, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

फैशन आइकन Rubina Dilaik

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने शानदार अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।

साड़ी के लिए इयररिंग्स कैसे चुनें?

रुबीना अपने आउटफिट के साथ स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी करती हैं। इसलिए आज हम आपको उनके इयररिंग्स कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप होली पूजा पर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

हेयर चेन इयररिंग

अगर आपको हैवी इयररिंग में कान दर्द होने लगते हैं, तो आप हेयर चेन इयररिंग कैरी करें। ऐसे इयररिंग साड़ी लुक को शानदार बना देती हैं।

झुमकी इयररिंग

अगर आप हैवी इयररिंग पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो इस तरह की झुमकी को साड़ी के साथ पेयर करें। होली पूजा में आप इसे पहनकर छा जाएंगी।

ऑक्सिडाइज इयररिंग

आजकल ऑक्सिडाइज ज्वेलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह के इयररिंग हर मौके पर खास लुक देती हैं। आप भी एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करके पूजा में खूबसूरत लग सकती हैं।

कुंदन इयररिंग

होली पूजा में साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ ऐसे कुंदन इयररिंग कैरी करें। इसमें आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखाई देगा।

हैवी लॉन्ग इयररिंग

सिंपल साड़ी में रॉयल लुक के लिए हैवी लॉन्ग इयररिंग स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग प्लेन साड़ी में जान डाल देंगी।

हुप्स इयररिंग

यंग गर्ल्स हुप्स इयररिंग पहनना काफी पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो इस तरह के इयररिंग को साड़ी के साथ स्टाइल करके महफिल में छा सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rubinadilaik)