रुबीना दिलैक का साड़ी लुक देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड


By Vaishali Chandra18, Jul 2022 06:22 PMjagran.com

रुबीना दिलैक- शिफॉन साड़ी

पर्पल कलर की शिफॉन साड़ी को रुबीना ने ब्लैक बीडेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ मैच किया है।

रुबीना दिलैक- बनारसी साड़ी

रुबीना ब्लैक-गोल्डेन पैटर्न की साड़ी और हैवी गोल्डन ज्वेलरी पहने किसी महारानी की तरह लग रही हैं।

रुबीना दिलैक जैकट ब्लाउज साड़ी लुक

रुबीना ने प्रिंटेड साड़ी को जैकेट के साथ कैरी किया और हर पोज में गॉर्जियस लग रही हैं।

रुबीना दिलैक- प्लीटेड साड़ी

रुबीना ने मरून कलर की प्लीटेड साड़ी को कुंदन ज्वेलरी सेट के साथ पेयर अप किया है।

रुबीना दिलैक- मैप प्रिंटेड साड़ी

रुबीना का यह साड़ी लुक काफी डिफरेंट है क्योंकि इस साड़ी के प्रिंट में पूरी दुनिया का मैप बना है।

रुबीना दिलैक- इंडो वेस्टर्न साड़ी

रुबीना दिलैक मरून रेड कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

रुबीना दिलैक- प्रिंंटेड शिफॉन साड़ी

रूबीना फ्लावर प्रिंट की व्हाइट शिफॉन साड़ी पहने अपने पैरेंट्स के साथ पोज देते हुए क्यूट लग रही रही हैं।

(All Photos Credit: Instagram/Rubina Dilaik)