पिया की नहीं हटेगी नजरें, जब पहनकर निकलेंगी Surbhi के रॉयल सूट


By Akshara Verma23, Dec 2024 01:29 PMjagran.com

स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस

टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस Surbhi Chandna ने एक्टिंग से काफी नाम कमा लिया है। एक्ट्रेस का करियर 'नागिन' और 'इश्कबाज' टीवी शोज करने के बाद काफी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। वह अपने फैशन सेंस के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं।

सुरभि चंदना के रॉयल सूट

अभिनेत्री का स्टाइल काफी अलग है। वह इंडियन से लेकर एथनिक ड्रेसेज में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप चाहती हैं कि पिया की नजरें सिर्फ आप पर ही टिकी रहें, तो ट्राई कीजिए Surbhi Chandna के रॉयल सूट डिजाइन।

वेलवेट रॉयल सूट

एक्ट्रेस का ग्रीन और ब्लू कलर का वेलवेट सूट काफी रॉयल लुक दे रहा है। उनका नेकलेस इस सूट की शोभा में चार-चांद लगा रहा है। आप एक्ट्रेस के सूट को लूज बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

डिजाइनर अनारकली सूट

सुरभि इस पर्पल कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की हाई पोनी लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।

स्टाइलिश वेलवेट सूट

मैरून वेलवेट सूट एक्ट्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। आप इस सूट के दुपट्टे को अच्‍छे से स्टाइल करके अपने पिया को लुभा सकती हैं।

एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

Surbhi की स्लीव्स का डिजाइन काफी यूनिक और देखने में बेहद एलिगेंट है। इस सूट पर आप कर्ली हेयर हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

फ्लोरल येलो सूट

पति को अपने लुक्स से लुभाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह येलो कलर का फ्लोरल सूट जरूर ट्राई करें। यह देखने में ही काफी रॉयल लुक है। आप इस सूट को किसी फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं।

प्लाजो सूट सेट

अभिनेत्री के इस पिंक शॉर्ट कुर्ती वाले प्लाजो सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स और स्टाइलिश हैंड बैग को कैरी कर सकती हैं।

शादी में जाने के लिए आप Surbhi Chandana के डिजाइनर रॉयल सूट पहनकर आप सबको बेहोश कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@officialsurbhic)