पार्टी में स्टाइल करें ये सूट्स


By Akshara Verma17, Apr 2025 11:20 AMjagran.com

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस Raveena Tandon अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अगर महिलाएं फंक्शन में पहनने के लिए रॉयल-स्टाइलिश सूट की तलाश कर रही हैं। तो स्टोरी पर नजर डालें।

लॉन्ग अनारकली सूट

पर्पल कलर के लाइट जरी वर्क वाले अनारकली सूट में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं। यंग गर्ल्स शादी में डिसेंट और रॉयल लुक के लिए बोल्ड मेकअप और टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ सूट को कैरी कर सकती हैं।

हैवी वर्क प्लाजो सूट

52 की उम्र में भी Raveena इस येलो प्लाजो सूट कमल की लग रही हैं। महिलाएं और नई नवेली दुल्हन स्टाइलिश हेयर स्टाइल और लॉन्ग हैवी इयररिंग्स के साथ सूट को स्टाइल करें।

स्टाइलिश सूट

महिलाएं शादी में एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह सूट आपको फंक्शन में रॉयल लुक देगा। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

सिल्क सूट

आजकल सिल्क सूट काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स इसे पहनना काफी पसंद करती है। आप त्योहारों और नॉर्मल फंक्शन में डार्क मेकअप के साथ इस सूट को पहन सकती हैं।

आलिया कट सूट

Raveena का यह फ्लोरल प्रिंटेड आलिया कट सूट देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। साथ ही, एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल उनके लुक को गॉर्जियस बना रहा है।

स्टाइलिश प्लाजो सूट

रवीना इस स्टाइलिश येलो प्लाजो सूट में बेहद क्लासी लग रही हैं। 50 साल की महिलाएं एक्ट्रेस के सूट को नॉर्मल पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए कैरी कर सकती हैं।

सलवार सूट

एक्ट्रेस का स्टाइलिश और क्लासी लुक देने वाला सिल्क का यह सलवार सूट काफी खूबसूरत लग रहा है। Raveena ने सूट के साथ अट्रैक्टिव नेकलेस के साथ कैरी किया है, जो लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।

50 साल में ग्लैमरस और गॉर्जियस दिखने के लिए आप Raveena Tandon के सूट स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@officialraveenatandon)