लुक में चार-चांद लगा देंगे ये रॉयल+हैवी इयररिंग्स


By Akshara Verma25, Apr 2025 08:00 AMjagran.com

Rubina के रॉयल इयररिंग्स

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Rubina Dilaik के ट्रेडीशनल इयररिंग्स लुक में चार चांद लगा देते है। अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस के ये इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट है।

गोल्डन झुमके

शादी में खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन गोल्डन हैवी झुमको को पहन सकती हैं। यह आपको महफिल में रॉयल लुक देंंगे।

स्टाइलिश मोटी इयररिंग्स

आउटफिट पर हैवी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के ये डिजाइन वाले आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ये आपके आउटफिट को अट्रैक्टिव के साथ एलिगेंट लुक देंगे।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Rubina के ये ग्रीन मोती वाले इयररिंग्स देखने में स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर सिल्वर झुमके

Rubina ने डिसेंट साड़ी संग इन अट्रैक्टिव और डिजाइनर सिल्वर झुमको को कैरी किया है। यंग गर्ल्स लुक हैवी साड़ी के साथ पहनने के लिए कॉपी कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर झुमके

एक्ट्रेस ने इन ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर झुमके को साड़ी के साथ कैरी किया है। आप ऐसे इयररिंग्स को ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एस्थेटिक लुक लेने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, मेहफिल में आपको स्पोर्टलाइट बनाएगा।

शैंडेलियर इयररिंग

आजकल यह इयररिंग्स फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे है। ऐसे इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न से लेकर लहंगे की चमक को दोगुनी कर देते है। ये आपके लुक में पार्टी में ग्लैमरस लुक देंगे।

स्टड इयररिंग्स

ट्रेडिशनल आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के यह स्टड इयररिंग्स परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपके सिंपल और स्टाइलिश लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेंगे।

साड़ी और लहंगे में खूबसूरत के साथ रॉयल लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@rubinadilaik)