रीवा अरोड़ा एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं। जिन्होंने बेहद कम उम्र में काफी अच्छा नाम कमा लिया।
कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी रीवा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की है। आज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।
आज हम आपको डीवा का कूल समर लुक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
रीवा का ये डेनिम और कॉटन शर्ट के साथ स्पेगेडी लुक समर में बेहद स्टाइलिश लुक देगा।
समर पार्टीज में आप एक्ट्रेस का ये हॉल्टर नेक जंपसूट लुक भी ट्राई कर सकते हैं।
ऑरेंज कलर का ये शार्ट ड्रेस गर्मियों में आपको कूल और काफी कंफर्ट फील देगा।
रीवा अरोड़ा का ये मिनी स्कर्ट टॉप लुक भी बेहद बोल्ड लुक देगा। इस लुक को आप बर्थडे और नाईट पार्टीज में फॉलो कर सकती हैं।
समर वेकेशन के लिए डीवा का ये क्रॉप टॉप और पेंट लुक भी बेस्ट रहेगा।