ये है दिल्ली का सबसे अमीर गांव, जानें खासियत


By Farhan Khan01, Feb 2024 01:02 PMjagran.com

सबसे अमीर गांव

आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी अनूठी शान और खासियत के लिए मशहूर है।

हौज खास विलेज के नाम से मशहूर

यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध है, और यह दिल्ली का सबसे धनी गांव माना जाता है। आइए इस गांव के बारे में विस्तार से जानें।

पानी की आपूर्ति के लिए बनवाया था जलाशय

इस गांव की खासियत यह है कि अलाउद्दीन खिलजी ने यहां पानी की आपूर्ति के लिए एक जलाशय बनवाया था। जिसके बाद यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

1980 के बाद बदलने लगा यह गांव

यह गांव दिल्ली के निर्माण से पहले से मौजूद था। लेकिन 1980 के बाद यह गांव धीरे-धीरे बदलता गया और हौज खास विलेज के रूप में पहचान पाया।

हुई थी एक बुटीक की शुरुआत

यहां पहली बार एक तबेले में बीना रमानी ने एक बुटीक की शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे यहां के कल्चर को प्रमोट किया गया।

जमीनों का व्यावसायीकरण

कल्चर को आधुनिकता का साथ मिलते ही यहां धीरे-धीरे गांव की जमीनों का व्यवसायीकरण शुरू हो गया, जिस पर हम आज महंगे-महंगे रेस्तरां और बार देख सकते हैं।

क्लब और रेस्टोरेंट्स

अगर हम हौज खास विलेज की खासियत की बात करें तो यहां के क्लब्स, रेस्टोरेंट्स और आर्ट गैलरी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ यह युवाओं की पसंद बन गया।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com