ये हैं दिल्ली के सबसे अमीर लोग  


By Farhan Khan28, Sep 2023 01:00 PMjagran.com

शिव नादर

लिस्ट में पहला नाम एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक शिव नादर का आता है। उनकी नेटवर्थ 1,41,700 करोड़ रुपये हैं।

राजीव सिंह

राजीव सिंह डीएलएफ कंपनी के चेयरमैन है। इन्हें साल 2020 में नियुक्त किया गया था। इनकी नेटवर्थ 32,800 करोड़ रुपये हैं।

विक्रम लाल

विक्रम लाल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कंपनी के मालिक है। डाटा के मुताबिक एक साल में तकरीबन 7 लाख रॉयल एनफील्ड बाइक बेच दी जाती है। इनकी नेटवर्थ 30,600 करोड़ रुपये हैं।  

रवि जयपुरिया

रवि जयपुरिया को कोला किंग ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यह आरजे कॉर्प नामक कंपनी के साथ वरुण बेवरेज कंपनी के भी चेयरमैन है। इनकी नेटवर्थ 25,700 करोड़ रुपये है।

सुनील मित्तल

सुनील मित्तल भारती एयरटेल कंपनी के मालिक है। तकरीबन 400 मिलियन से भी ज्यादा लोग एयरटेल के साथ जुड़े हैं। इनकी नेटवर्थ 25,500 करोड़ रुपये हैं।

विजय शर्मा

विजय शर्मा पेटीएम के सीईओ है। इन्होंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इनकी नेटवर्थ 23,000 करोड़ रुपये हैं।

आनंद बर्मन

लिस्ट में 7वें नंबर पर आनंद बर्मन का नाम आता है। यह डाबर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन है। इनकी नेटवर्थ 22,400 करोड़ रुपये हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com