सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें


By Priyam Kumari15, Dec 2025 04:45 PMjagran.com

सर्दियों के लिए मेकअप टिप्स

सर्दियों में मेकअप करते समय कुछ खास टिप्स ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि इन दिनों किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ठंड और स्किन

सर्दियों में त्वचा बहुत जल्दी सूख जाती है। मेकअप लगाने से पहले हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर या फेस ऑयल लगाना जरूरी है। इससे स्किन न सिर्फ मुलायम रहेगी, बल्कि मेकअप भी बेहतर टिकेगा।

फाउंडेशन का चुनाव

थिक और क्रीमी फाउंडेशन स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। बहुत हल्का या पाउडरी फाउंडेशन सूखापन बढ़ा सकता है। अगर स्किन बहुत ड्राई हो, तो लिक्विड फाउंडेशन के साथ थोड़ी मॉइस्चराइजर मिलाकर इस्तेमाल करें।

लिप केयर

ठंड में होंठ अक्सर चिपचिपे और फटे हो जाते हैं। मेकअप से पहले लिप बाम लगाएं और हल्की लिपस्टिक या टिंट का इस्तेमाल करें। स्क्रबिंग से भी होंठ मुलायम रहते हैं।

आई मेकअप

सर्दियों में आंखों के आसपास की स्किन भी ड्राई हो सकती है। भारी काजल या लिक्विड आईलाइनर की जगह जेल या माइल्ड शेड्स का इस्तेमाल करें। आंखों के नीचे हाइड्रेटिंग आई क्रीम लगाना भी मदद करेगा।

ब्लश और हाईलाइट

सर्दियों में क्रिमी ब्लश और लिक्विड हाईलाइट स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं। पाउडर ब्लश से स्किन ड्राई दिख सकती है। गालों पर हल्का ब्लश लगाने से फेस में फ्रेशनेस आती है।

सेटिंग स्प्रे और फिनिशिंग टच

मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह स्किन को ड्राई होने से बचाता है और मेकअप को नेचुरल लुक देता है।

रात का रूटीन और मेकअप हटाना

मेकअप रात में हटाना जरूरी है। फेस वॉश से अच्छी तरह सफाई करें और फिर मॉइस्चराइजर या नाइट क्रीम लगाएं। यह त्वचा को रिपेयर और हाइड्रेट करता है।

इन टिप्स की मदद से सही मेकअप अपनाएं। ऐसे ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva