कई बार व्यापार में बाधा आने पर काम धंधे ठप होते जाते हैं। आइए जानते हैं कि बिजनेस रुकने पर कौन से उपाय करना लाभकारी होता है?
अक्सर लोग धन कारोबार ठप होने से धन की कमी का सामना करते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में भी तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे करने से व्यापार में लाभ होता है। इसके साथ ही, तरक्की के योग बनते हैं और धन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होने लगती हैं।
अगर आपको कारोबार में पूरी तरह से ठप हो गया है, तो मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने से बिजनेस में लाभ होने लगता है।
कारोबार को चालू रखने के लिए कार्यक्षेत्र वाली जगह पर गणेश जी की मूर्ति रखें। इस दुकान में उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। इससे तरक्की के योग बनते हैं।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाना शुभ होता है। इससे कारोबार में लाभ होता है और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
इन उपायों को करने से कारोबार में आने वाली बाधा दूर होने लगती है। इसके साथ ही, बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं और धन लाभ होता है।
अगर आप परिवार में क्लेश का सामना कर रहे हैं, तो इन उपायों को जरूर करें। इसे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और सदस्यों के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं।
धन की कमी दूर करने वाले उपाय के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ