अगर आप महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रुद्राभिषेक जरूर करें। इसके लिए बिल्व पत्र पर सफेद चंदन से राम-राम लिख लें।
बाल्टी में जल भरकर उसमें बिल्व पत्र डालें और शिवजी का रुद्राभिषेक करें।
शिवजी की कृपा पाने के लिए सोम प्रदोष व्रत के दिन दही, सफेद वस्त्र, दूध और शक्कर का दान करें।
महादेव को जब भी आप जलाभिषेक करें तो उस दौरान शिवलिंग को अपने दोनों हाथो से अच्छी तरह रगड़े।
यदि आपके पास गाड़ी नहीं है तो रोज शिवलिंग पर चमेली का फूल चढ़ाएं तथा भोलेनाथ का महामंत्र ॐ नमः शिवाय का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
दवाइयां लेने के बाद भी अगर आप बीमार है तो ऐसे में पानी में दूध तथा काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
लंबी उम्र के लिए शिवलिंग पर दूब अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान शिव के साथ-साथ गणेशजी की भी कृपा प्राप्त होती है।
शिवलिंग पर रोज धतूरा चढाने से घर और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। ये उपाय संतान को सभी कार्यों में सफलता दिलवाता है।