हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मानसून में बालों की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है क्योंकि इस मौसम में हेयर फॉल की समस्या कई गुना बढ़ जाती है।
अगर आपके भी इस दौरान गुच्छे में बाल झड़ रहे हैं, तो ये असरदार उपाय आपके काम आ सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानें।
बालों को टूटने से बचाने के लिए अदरक का रस आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इसमें विटामिन, खनिज और फैटी एसिड होते हैं, जो बालों के पोषण को मजबूत बनाते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अदरक का रस लगाएं। तकरीबन 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा बालों को झड़ने से रोकने के लिए कम फायदेमंद नहीं है। यह बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है।
इसके लिए एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं। तकरीबन आधे घंटे बाद शैम्पू से इसे धो लें।
हेयर फॉल की समस्या से राहत पाने के लिए अपनी डाइट में दाल, पनीर और सोयाबीन जरूर शामिल करें।
हेयर मास्क भी झड़ते बालों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसे बनाने के लिए एक अंडे में 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और थोड़ा-सा नारियल मिक्स करें।
इन चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com