गुरु प्रदोष व्रत में ये उपाय करने से होगी धन वर्षा


By Farhan Khan18, Jul 2024 04:14 PMjagran.com

त्रयोदशी का दिन

त्रयोदशी का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की भक्ति भाव से पूजा की जाती है।

गुरु प्रदोष का व्रत

इस दिन गुरु प्रदोष का व्रत रखा जाता है, जिसे रखने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। विवाहित स्त्रियां भी यह व्रत रखती है।

धन वर्षा के लिए करें ये उपाय

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या जीवन में भरपूर पैसा चाहते हैं, तो गुरु प्रदोष व्रत पर काले तिल और साबुत मूंग से जुड़े ये उपाय जरूर करें। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।

जीवन में आएगा भरपूर पैसा

जीवन में भरपूर पैसा पाने के लिए पूजा के समय गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

आर्थिक तंगी से निजात

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, तो इसके लिए विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। पूजा के समय गंगाजल में साबुत मूंग मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

वैवाहिक संबंध में मधुरता

अगर आप वैवाहिक संबंध को मधुर करना चाहते हैं, तो गुरु प्रदोष व्रत पर अपने पार्टनर के साथ मिलकर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें।

घर में होगी बरकत

घर में पैसा आने के बाद भी बरकत नहीं रहती है। गुरु प्रदोष व्रत के दिन सुबह एक मुट्ठी काले तिल घर की छत पर रख दें।

दरिद्रता का होगा नाश

ऐसी मान्यता है कि जैसे-जैसे पक्षी इन तिलों का सेवन करेंगे, वैसे-वैसे जीवन के दुख धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे। दरिद्रता का नाश होगा।

गुरु प्रदोष व्रत में ये उपाय जरूर करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com