Amalaki Ekadashi पर पीले फूल से करें ये उपाय, होगी बंपर कमाई


By Ashish Mishra07, Mar 2025 12:21 PMjagran.com

Amalaki Ekadashi 2025

सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि आमलकी एकादशी पर पीले फूल से क्या उपाय करने चाहिए?

आमलकी एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, 10 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी तिथि की शुरुआत 09 मार्च को रात 07 बजकर 45 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 मार्च को सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर होगा।

आमलकी एकादशी के उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिस आमलकी एकादशी पर करना लाभकारी माना जाता है। इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

विष्णु जी को माला अर्पित करें

आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु जी 21 ताजे फूल से बनी माला अर्पित करनी चाहिए। इसके दौरान दूध से बनी मिठाई का भोग लगाने से नारायण की कृपा प्राप्त होती है।

तिजोरी में पीले फूल रखें

आमलकी एकादशी पर विष्णु जी को पीले फूल अर्पित करें। इसके बाद इस फूल को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन-दौलत की कमी नहीं होती है।

आंवले का वृक्ष लगाएं

आमलकी एकादशी पर आंवले का वृक्ष लगाना शुभ माना जाता है। इसे लगाने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

आमलकी एकादशी पर इन उपायों को करने से साधक की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है। इसके साथ ही, बिजनेस में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं।

पढ़ते रहें

धन की कमी दूर करने वाले उपाय के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियोंं के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ