इन उपायों से जल्‍द होंगे हाथ पीले, जल्‍द बजेगी शहनाई


By Ashish Mishra24, Apr 2025 10:00 PMjagran.com

शादी में बाधा

अक्सर लोग शादी में बाधा का सामना करते रहते हैं। आइए जानते हैं कि किन उपायों को करने जल्द शादी के योग बनते हैं?

रिश्ते खराब होना

कई बार शादी तय होने के बाद रिश्ते टूट जाते हैं। वहीं, वैवाहिक जीवन भी अच्छा नहीं रहता है, जिससे गृह क्लेश बढ़ने की संभावना रहती है।

शादी के लिए उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं। इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं।

शिव-पार्वती की पूजा करें

भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विवाह में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। इस दौरान शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है।

गुरुवार को व्रत रखें

इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखना शुभ होता है। इस दिन पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें। इस उपाय को 40 दिन तक करने से विवाह के योग बनते हैं।

केले के पेड़ की पूजा करें

गुरुवार के दिन स्नान करने के बाद पानी में हल्दी मिलाकर केले के जड़ पर अर्पित करें। इससे शादी के योग बनते हैं और वैवाहिक जीवन मधुर होता है।

मंगलवार को व्रत रखें

कुंडली में मंगल दोष होने पर विवाह में बाधाएं आने लगती हैं। इससे बचने के लिए मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। इससे जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होने लगती हैं।

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें

अगर आप विवाह में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे जल्द हाथ पीले होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ