टीनेजर गर्ल्स पर हॉट दिखेंगे Reem Shaikh के ये आउटफिट्स


By Akanksha Jain07, Jun 2024 09:00 AMjagran.com

यंग एक्ट्रेस रीम शेख

टीवी इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस रीम शेख ने आज घर घर में अपनी पहचान बना ली है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं।

रीम शेख के हॉट आउटफिट्स

वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक रीम शेख हर आउटफिट में बहुत सुंदर दिखती हैं। आज हम आपको उनके हॉट आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं।

टीनेजर गर्ल्स करें ट्राई

रीम शेख का फैशन सेंस काफी ज्यादा शानदार है। टीनेजर गर्ल्स पर इस तरह के आउटफिट काफी हॉट लुक देंगे। 

हाई थाई स्लिट ड्रेस

फिलहाल हाई थाई स्लिट ड्रेसेज काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। आप भी पार्टी में इस तरह की हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं।

साटन बॉडीकॉन ड्रेस

आप पार्टी में इस तरह की साटन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। रीम शेख का ये आउटफिट बहुत हॉट लग रही है।

अप एंड डाउन ड्रेस

आप चाहें तो रीम शेख के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लैक कलर की इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं।

व्ही नेक शॉर्ट ड्रेस

व्ही नेक शॉर्ट ड्रेस में रीम शेक का लुक बर्थ-डे पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस का ये लुक भी शानदार है।

हॉट इन ब्लैक ड्रेस

ब्लैक लवर्स के लिए रीम शेख का ये ब्लैक आउटफिट परफेक्ट है। आप भी किसी पार्टी में इस तरह की ब्लैक ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ