हनुमान जी कृपा के लिए करें इन स्तुति का जाप


By Farhan Khan23, May 2023 02:54 PMjagran.com

हनुमान जी

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना की जाती है। साधक अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु मंगलवार का व्रत भी करते हैं।

मंगल दोष

ज्योतिषियों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से मंगल दोष का प्रभाव क्षीण हो जाता है। इसके अलावा जातक को मनचाही नौकरी भी मिलती है।

स्तुति

अगर आप भी करियर और कारोबार में उन्नति पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय ये स्तुति जरूर करें।

श्री राम स्तुति

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन, हरण भवभय दारुणं। नव कंज लोचन कंज मुख, कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥

भजन

कन्दर्प अगणित अमित छवि, नव नील नीरद सुन्दरं। पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि, नोमि जनक सुतावरं ॥२॥

श्री राम स्तुति

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव, दैत्य वंश निकन्दनं। रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल, चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥

भजन

शिर मुकुट कुंडल तिलक, चारु उदारु अङ्ग विभूषणं। आजानु भुज शर चाप धर, संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥

श्री राम स्तुति

इति वदति तुलसीदास शंकर, शेष मुनि मन रंजनं। मम् हृदय कंज निवास कुरु, कामादि खलदल गंजनं ॥५॥

देखते रहें

अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहें jagran.com

इन राशियों को मिलेगी आर्थिक क्षेत्र में सफलता