Bada Mangal: यह 1 उपाय करने से जीवन हो जाएगा सफल


By Farhan Khan07, May 2025 05:36 PMjagran.com

मंगलवार का दिन हनुमान जी को होता है समर्पित

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए समर्पित होता है।

13 मई को होगा बड़ा मंगल

ज्येष्ठ महीने में जितने भी मंगलवार आते हैं, उन्हें बड़ा मंगल के रूप में जाना जाता है। 13 मई को पहला बड़ा मंगलवार पड़ रहा है।  

बड़ा मंगल वाले दिन करें यह उपाय

आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे बड़ा मंगल वाले दिन अपनाने से आपका जीवन सफल हो सकता है। आइए इस उपाय के बारे में विस्तार से जानें।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें

बड़ा मंगल वाले दिन आपको संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना चाहिए। इससे लाइफ बदलने के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी आ सकती है।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ

बाल समय रवि भक्षी लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों । ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो । देवन आनि करी बिनती तब, छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो ।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करने के लाभ

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ॥ १ ॥ बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो । चौंकि महामुनि साप दियो तब, चाहिए कौन बिचार बिचारो ।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ किस दिन करें?

कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के सोक निवारो ॥ २ ॥ अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो । जीवत ना बचिहौ हम सो जु, बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो ।

संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ क्यों करें?

हेरी थके तट सिन्धु सबै तब, लाए सिया-सुधि प्राण उबारो ॥ ३ ॥ रावण त्रास दई सिय को सब, राक्षसी सों कही सोक निवारो । ताहि समय हनुमान महाप्रभु, जाए महा रजनीचर मारो ।

बड़ा मंगल वाले दिन आपको संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना चाहिए। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com