मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है, इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। हनुमान जी की कृपा जिस पर भी होती है उन्हें संकटों से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, इस दिन श्रीराम जी के साथ हनुमान जी की पूजा करें, ऐसा करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं।
नकारात्मक शक्तियों से दूर रहना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करें, इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और मन को शांति मिलती है।
सुबह जल्दी उठकर स्नानादि क्रियाओं से निवृत्त होकर घर के मंदिर की सफाई करें और फिर हनुमान जी की पूजा करें।
हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय है, इसलिए पूजा करते समय लड्डूओं का भोग लगाएं और पूजा के बाद प्रसाद के रूप में वितरित करें।
पूजा के बाद श्रीराम और हनुमान जी की आरती करें, इससे भगवान श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com